Jul 10, 2015

ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट की भराई :: बलबीर सिंह भण्डारी

[पिछले कुछ वर्षों से हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भरी एवं भेजी जा रही हैं। कई मित्रों की माँग रही है कि इस प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाने का प्रयास होना चाहिए। यहाँ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक श्री बलबीर सिंह भण्डारी ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। किसी भी दुविधा की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। ]
ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट
Online QPR
राजभाषा विभाग की वेबसाइट rajbhasha.nic.in पर जाकर आप सूचना प्रबंधन प्रणाली पर क्लिक करें ।

Visit the website of Department of Official language and Click on the सूचना प्रबंधन प्रणाली on the rajbhasha.nic.in
 
 

तत्पश्चात आपको निम्नलिखित पृष्ठ प्रदर्शित किया जायेगा । नीचे New User का चयन करते हुए आगे बढ़ें ।

Thereafter the following page will be displayed to you. Proceed with the selection of “New user” option.
 

Jul 9, 2015

अब बोलकर हिंदी में लिखना हुआ बहुत आसान :: संजय कुमार शुक्ला

[एक फेसबुक मित्र संजय शुक्ला की एक पोस्ट साभार यहाँ दी जा रही है । आप भी इसे आजमा कर देखें ]

अब बोलकर हिंदी में लिखना हुआ बहुत आसान
इसकी प्रक्रिया
अब एंड्रायड स्मार्टफ़ोनों के जरिए निःशुल्क उपलब्ध गूगल हिंदी वाइस इनपुट उपकरण की सहायता से बोल कर हिंदी में लिखा जा सकता है और आमतौर पर सामान्य अखबारी लेखन 95 प्रतिशत से भी अधिक शुद्धता के साथ किया जा सकता है।  अपने एंड्रायड स्मार्टफ़ोन को आप डिक्टाफ़ोन की तरह उपयोग कर उसमें बोल कर अपने पीसी या लैपटॉप में सीधे लिख सकते हैं।  इसके लिए एक छोटा सा जुगाड़ करना होगा।  अपने एंड्रायड फ़ोन में गूगल डॉक्स इंस्टाल करें (प्ले स्टोर में जाकर Google docs सर्च करें)।  अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल डॉक्स या गूगल ड्राइव (हिंदी में गूगल डिस्क) में जाएं और वहाँ एक नया फ़ाइल बनाएं या किसी पुरानी फ़ाइल को संपादन के लिए खोलें।  उदाहरण के लिए, इस फ़ाइल का नाम देते हैं – ‘हिंदी बोलकर टाइप करना अब अपने एंड्रायड मोबाइल में गूगल डॉक्स ऐप्प जो आपने इंस्टाल किया है उसे खोलें।  फिर उस फ़ाइल को खोलें जिसे आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर खोला हुआ है (उदाहरण – ‘हिंदी बोलकर टाइप करनानामक फ़ाइल, थोड़ा नेविगेशन करें तो यह फ़ाइल दिख जाएगा)।  अब आप अपने मोबाइल पर बोलकर इस फ़ाइल में लिखना चालू करें।  जैसे जैसे आप बोलकर लिखते जाएंगे, आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल डॉक्स के स्क्रीन पर भी रीयल टाइम में यह टाइप होता जा रहा है, जिसे आप आसानी से अपने की-बोर्ड की सहायता से संपादित कर सकेंगे।  (एंड्रायड में गूगल डॉक्स में एक फ़ाइल में बोलकर लिखा जा रहा है।  आप देखेंगे कि एंड्रायड गूगल डॉक्स में भी हिंदी वर्तनी जांच की बढ़िया सुविधा उपलब्ध है) (कंप्यूटर पर गूगल डॉक्स की उसी फ़ाइल को खोला गया है जिसमें हम मोबाइल में बोलकर लिख रहे हैं, और जो रीयल टाइम में अपडेट हो रहा है यानी हम अपने स्मार्टफ़ोन में बोलकर लिख रहे हैं और यहाँ कंप्यूटर पर खुले दस्तावेज़ में यह अपने आप टाइप हो रहा है।  वस्तुतः यह दस्तावेज़ मोबाइल में ही टाइप हो रहा है, परंतु प्रतीत हो रहा है कि वह यहाँ टाइप हो रहा है। कंप्यूटर पर आप इस दस्तावेज़ को बाद में आसानी से संपादित कर सकते हैं।) ध्यान दें कि अच्छे परिणामों के लिए निम्न आवश्यकताएं परिपूर्ण करना आवश्यक है –
1 – आपका स्मार्टफ़ोन थोड़ा उन्नत किस्म का हो यानी ड्यूअल कोर हो और एंड्रायड संस्करण 41 से आगे का हो,

2 –
आपके नेट कनेक्शन की गति पर्याप्त तेज हो यानी ब्रॉडबैण्ड या 3 जी हो और अबाधित हो क्योंकि यह जुगाड़ और वर्तमान में गूगल द्वारा बोलकर हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ही संभव है,

3 –
स्पष्ट और थोड़े तेज आवाज में बोलने का थोड़ा सा अभ्यास आवश्यक है ताकि आपकी आवाज को मशीन पहचान सके।  ध्यान रखें कि सभी आवाज को मशीन पहचान नहीं सकता –‘मुलायमीआवाज को तो यह शायद ही पहचाने, अलबत्ता लालुईआवाज को यह जरूर अच्छे से पहचान लेगा ।