May 7, 2012

लिनक्स : दा 'BOSS'

कई मित्रों ने पूछा है कि क्या वाकई हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में लिनक्स में यूनिकोड में काम करना संभव है! उनकी शंका का निवारण इस बात से हो जाना चाहिए कि हम सफलतापूर्वक 6 प्रशिक्षण कार्यक्रम इसके बारे में चेन्नई में चला चुके हैं। लिनक्स  'BOSS' यानी भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्युशंस के BOSS 4.1 में 3 की-बोर्ड्स के साथ हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में यूनिकोड में काम करने की सुविधा है। जिन की-बोर्ड्स की बात की गई है इनमें इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड भी शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नीचे दिए लिंक से प्राप्त की जा सकती है तथा इसी लिंक की सहायता से लगभग 4.2 जीबी के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को निशुल्क डाउन लोड भी किया जा सकता है-


(सौजन्य सीडैक चेन्नै)

2 comments:

  1. It is easier to type in Hindi in Linux than in Windows. Its phonetic keyboard is much better.

    ReplyDelete
  2. लेकिन िलनक्स पर हिन्दी पृष्ठ इतने गड्डमड्ड क्यों दिखते हैं जबकि विंडोज़ और आईओएस पर यह समस्या नहीं है...

    ReplyDelete