Feb 25, 2012

Ace अनुवादक के बाद अनुवादकों के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न

अब आपसे क्या छुपाना , इस पोस्ट के बाद बहुत सारे मित्र कोसेंगे मगर क्या करूँ बात ही कुछ ऐसी है कि चुप रह ही नहीं सकता। आज कई घंटों से Ace अनुवादक सॉफ्टवेयर के परीक्षण संस्करण पर लगा हूँ और इस छोटे से सॉफ्टवेयर का कायल सा हो गया हूँ।  इसका आकार मात्र 2.09 एम बी है और जनाब काम ऐसा कि अनुवादकों की नौकरी पर प्रश्न चिह्न लगा जाए । मैं जानता हूँ इसके बाद अनुवाद करनेवाले, अनुवाद सिखाने वाले और अनुवाद का व्यापार चलाने वाले मुझे नहीं छोड़ेंगे...
आज मुझे कई तरह के शकों ने भी घेर लिया है... आखिर क्या वजह है कि मंत्र राजभाषा अपनी पूर्णता यानी पर्फ़ेक्सन तक नहीं पहुँच पाया... क्या यह 80-90 प्रतिशत पर्फ़ेक्सन नहीं पा सकता था? यह इन्स्टालेशन  की जटिलताओं में क्यों घिर कर रह गया? गूगल ट्रांसलेट क्यों तेजी से बढ़ा...
बहरहाल एक वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी से आज मिलने का सौभाग्य मिला और उन्होंने जो बताया, उस पर एक बार तो यकीन ही नहीं आया...
उन्होंने कहा -पीडीएफ तक का अनुवाद कर देता है...
हालांकि AceTranslator के परीक्षण संस्करण से पीडीएफ का अनुवाद तो संभव नहीं हो सका मगर जनाब हिंदी से अङ्ग्रेज़ी, अँग्रेजीसे हिंदी, हिंदी से तमिल, कन्नड़, तेलुगू, बांग्ला, गुजराती भाषाओं और इन भाषाओं से हिंदी, अँग्रेजी और विश्व की अन्य अनेक भाषाओं में जो अनुवाद इस सॉफ्टवेयर ने किया वह बस थोड़ा सा ही सुधार चाहता है। कहना तो यही चाहता हूँ कि अब तक जितने अनुवाद सॉफ्टवेयर देखे या आजमाए उनमें सबसे बेहतरीन मैंने AceTranslator को पाया...
लिंक नीचे दे रहा हूँ जो भी चाहे, डाउन लोड कर आजमाए-


  
-अजय मलिक

No comments:

Post a Comment