इंटरनेट पर केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के कुछ नए एवं सकारात्मक प्रयासों की झलक राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की साइट पर देखी जा सकती है। प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ तथा बैंकिंग प्राज्ञ के प्रशिक्षार्थियों के लिए पुराने प्रश्न-पत्रों को नेट पर डाउन लोड हेतु उपलब्ध कराया जाना भी इनमें एक है। उपर्युक्त पाठ्यक्रमों की नवम्बर 2012 में सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों के लिए केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान के संबंधित पृष्ठ का लिंक नीचे दिया जा रहा है-
यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। यदि पिछले दो-तीन वर्षों के प्रश्न-पत्र दिए जा सकें तो अभ्यास के लिए और अधिक संभावनाएँ बनेंगी। इसी क्रम में ऑनलाइन परीक्षा तथा हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र भी दिए जाएँ तो परीक्षार्थी बेहद लाभान्वित होंगे।
No comments:
Post a Comment