Feb 23, 2013

आइए पतली गली से यूनिकोड ....2

मुझे लगता है कि पिछली पोस्ट में कुछ या बहुत कुछ अधूरा रह गया है। भाई हरिनारायण त्रिवेदी जी ने सूचना दी है कि azhagi + का पोर्टेबिल संस्करण काम नहीं कर रहा है। वस्तुत: मैंने केवल इसी संस्करण को परख कर पिछली पोस्ट लिखी थी। पोर्टेबिल संस्करण को इंस्टाल करने की आवश्यकता नहीं है। इसे डेस्कटॉप पर या पेन ड्राइव में सिर्फ खोलिए और लघुतर यानी मिनिमाइज़ कर लीजिए और वर्ड आदि में शुरू हो जाइए। हिन्दी के लिए कंट्रोल और 1 एकसाथ दबाइए। अभी मैंने इसे विंडोज़ 8 में भी परखने की कोशिश की है। विंडोज़ 8 में यह इन्टरनेट एक्सप्लोरर में काम नहीं कर रहा है, बाकी किसी प्रणाली में कोई समस्या नहीं है।
 
azhagi+ के माध्यम से एक अच्छी तमिल सिखाने वाली साइट भी मिली जिसका लिंक नीचे दे रहा हूँ-

http://www.thamizham.net/kal/ttenglish/index-u8.htm

पिछले दिनों एक मित्र ने कुछ सलाह मांगी थी। आज 24 साल से सोया हुआ मेरा परामर्शदाता जाग गया है। इससे पूर्व की वह फिर से सो जाए, सलाह दे डालता हूँ-
1. दो नावों में अगर किसी भी वजह से सवार हो गए हैं तो जैसे भी हो संतुलन बनाए रखिए; यदि संभव नहीं है तो
2. एक नाव छोड़ दीजिए;  यदि नहीं तो
3. फिर डूबने से डरना छोड़ दीजिए।

बस ...

No comments:

Post a Comment