अब पाइए हिन्दी के
लिए भी प्रूफिंग टूल्स यानी वर्तनी शोधक । जी हाँ,
विंडोज़ 8 एंटरप्राइज़ में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
2013 के साथ माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैड्ग्वेज इनपुट टूल स्थापित यानी इंस्टाल करने के
बाद जब आप वर्ड खोलेंगे तो आपको यह टूल डाउनलोड करने का सुझाव मिलेगा । हिन्दी प्रूफिंग टूल्स का साइज़ मात्र 1.28 एमबी है। मैंने अभी बहुत ज्यादा खोज-ख़बर तो इसकी नहीं ली है
मगर शब्दों को गलत टाइप करने पर यह बिलकुल अँग्रेजी की अशुद्धियों यानी वर्तनी
की त्रुटियों की तरह ही अशुद्ध हिंदी शब्द के नीचे लाल निशान दिखाता है और दायां (राइट)
क्लिक करने पर सही विकल्प भी सुझाता है।
-अजय मलिक
No comments:
Post a Comment