अभी तक विंडोज़ 8 में हिन्दी या अन्य भारतीय भाषाओं में काम करने के लिए अलग से केवल माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक लैड्ग्वेज इनपुट टूल का प्रयोग किया जा रहा था। पुराने विंडोज़ के लिए भाषाइंडिया पर उपलब्ध आईएमई/ इंडिक इनपुट 1 या 2 की तरह कोई अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं था। अब भाषाइंडिया डॉट कॉम पर विंडोज़ 8 के लिए आईएमई / इंडिक इनपुट 3 उपलब्ध करा दिया गया है। विंडोज़ विस्ता तथा विंडोज़ 7 के 32 बिट व 64 बिट संस्करणों के लिए अलग-अलग उपलब्ध आईएमई की तरह विंडोज़ 8 के लिए आईएमई/इंडिक इनपुट 3 के भी दो संस्करण हैं जो क्रमश: विंडोज़ 8, 32 बिट व विंडोज़ 8, 64 बिट के लिए हैं। इंडिक इनपुट 3 या आईएमई 3 में हिंदी ट्रांस्लिटिरेशन तथा हिंदी रेमिंग्टन केवल 2 ही कुंजीपटल/ की-बोर्ड हैं।
Oct 25, 2013
विंडोज़ 8 के लिए आईएमई / इंडिक इनपुट 3
Posted by:AM/PM
हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक (Hindi for All by Prathibha Malik)
at
10/25/2013 08:23:00 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment