चेन्नई में आज दिवाली है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश कुछ थमी है मगर किसी भी क्षण शुरू होने की पूरी-पूरी संभावना है। सुबह से ही पटाखे फोड़े जा रहे हैं। चेन्नई की दिवाली दिन में होती है। रात में दिये जलाने की परंपरा यहाँ कार्तिक पूर्णिमा के दिन है।
बहरहाल लंबे समय से कुछ लिखा नहीं था इसलिए सोचा क्यों न सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ पुन: प्रारम्भ करने का प्रयास किया जाए ! असल में ब्लॉग लिखने की जब शुरुआत की थी तब फ़ेस बुक या व्हाटएप्स वगैरा नहीं थे। अब अधिकांश समय ये नए अवतार छीन लेते हैं और ब्लॉग को ब्लॉक कर देते हैं। इस साल कोलकाता में हूँ...लगता है गोवा फिल्म समारोह (IFFI 2015) में भी जाना नहीं हो पाएगा।
बहरहाल आप दिवाली मनाइए, खुश रहिए और खूब मस्ती कीजिए।
ढेर सारी शुभकामनाओं सहितअजय
चेन्नई से
No comments:
Post a Comment