Jul 10, 2015

ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट की भराई :: बलबीर सिंह भण्डारी

[पिछले कुछ वर्षों से हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भरी एवं भेजी जा रही हैं। कई मित्रों की माँग रही है कि इस प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाने का प्रयास होना चाहिए। यहाँ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक श्री बलबीर सिंह भण्डारी ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। किसी भी दुविधा की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। ]
ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट
Online QPR
राजभाषा विभाग की वेबसाइट rajbhasha.nic.in पर जाकर आप सूचना प्रबंधन प्रणाली पर क्लिक करें ।

Visit the website of Department of Official language and Click on the सूचना प्रबंधन प्रणाली on the rajbhasha.nic.in
 
 

तत्पश्चात आपको निम्नलिखित पृष्ठ प्रदर्शित किया जायेगा । नीचे New User का चयन करते हुए आगे बढ़ें ।

Thereafter the following page will be displayed to you. Proceed with the selection of “New user” option.
 

निम्नलिखित में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे उनमें से आप अपने पदानुसार रेडियो बटन पर क्लिक कर लें ।

You will find two options , out of those according to your designation click on the appropriate radio button as follows:


 



अग्रेषित करने के उपरांत आपको निम्नोक्त संदेश दिखाई देगा :

After forwarding you will receive the following message.

प्रयोगकर्ता का पंजीकरण हो गया है, आगे कार्रवाई के लिए कृपया अपनी मेल देखें. ध्यान दें कि आपका कार्यालय कोड है - bktn3249प्रयोगकर्ता का पंजीकरण हो गया है, आगे कार्रवाई के लिए कृपया अपनी मेल देखे
ओके बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ जाएँ
Click “OK” button and proceed.
अंतिम चरण में आपको निम्न मेल आपके ई-मेल पर प्राप्त होगी ।

At last step you will receive the following mail in your mail-id.
 
 

आपका खाता सक्रिय होने के बाद आपको मेल आ जाएगी और उसके बाद आप अपने यूज़र नेम और पासवर्ड के साथ निम्नवत लॉग-इन कर लें :

Post activation of your account you will receive a mail and thereafter you can Log-in using your User Name and Password as follows:
 

लॉग-इन करने के बाद निम्नलिखित विंडो खुल जाएगी :

Post Log-in the following window will open.


 
कुछ इस तरह आप तिमाही प्रगति रिपोर्ट 1 भर सकते हैं।

You can fill the QPR-1 like this.



उक्त आंकड़े भरने के बाद आप अगला पृष्ठ या Next Page पर क्लिक करें ।

After  filling the above figures  click on “Next Page”




सब कुछ भरने के बाद अंतिम पृष्ठ को पूर्णतः भर लें और ड्राफ़्ट पर क्लिक करके देख लें कि सब ठीक भरा है । आंकड़ों को समुचित रूप से जाँचने के उपरान्त विभागाध्यक्ष के लिए प्रस्तुत पर क्लिक कर दें ।

After filling all the details fill the last page completely and click on DRAFT to confirm that the report is filled correctly . After verifying the figures click on “SUBMIT to HOD” .

विभागाध्यक्ष हेतु लॉग-इन प्रक्रिया

Log in Procedure for HOD

विभागाध्यक्ष को रिपोर्टें सत्यापित करनी होती हैं।

The reports are authenticated by HOD’s



सत्यापित होने के पश्चात निम्नलिखित संदेश देखा जा सकता है ।

The following message is displayed after authentication.




उक्त प्रक्रियाओं का सटीकता से पालन किया जाये तो रिपोर्ट भरने में कोई तकलीफ नहीं आयेगी, हालांकि कुछ ब्राउज़रों में पॉप –अप और सुरक्षा सेटिंग से तकलीफ आ सकती है। आप कृपया दूसरे ब्राउज़र में दोबारा खोल कर तिमाही प्रगति रिपोर्ट भर सकते हैं।

If the above procedures are followed meticulously, no problem will occur during the submission of reports. However, the problems may occur in some Browsers due to popup or security settings. You can reopen and fill the QPR in the other browser.
धन्यवाद
Thanks
बलबीर सिंह भंडारी
सहायक प्रबन्धक, राजभाषा
इंडियन बैंक कॉर्पोरेट कार्यालय
09840705593

No comments:

Post a Comment