[पिछले कुछ वर्षों से हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भरी एवं भेजी जा रही हैं। कई मित्रों की माँग रही है कि इस प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाने का प्रयास होना चाहिए। यहाँ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक श्री बलबीर सिंह भण्डारी ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने की प्रक्रिया समझा रहे हैं। किसी भी दुविधा की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। ]
ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट
You will
find two option s
, out of those according to
your designation click on the appropriate radio button
as
follows :
अग्रेषित
करने के उपरांत आपको निम्नोक्त
संदेश दिखाई देगा :
“प्रयोगकर्ता का पंजीकरण हो गया है, आगे
कार्रवाई के लिए
कृपया अपनी मेल
देखें. ध्यान
दें कि आपका कार्य ालय
कोड है - bktn3249प्रयोगकर्ता का पंजीकरण हो गया है, आगे
कार्रवाई के लिए कृपया अपनी मेल देखे”
ओके बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ जाएँ ।
आपका
खाता सक्रिय होने के बाद
आपको मेल आ जाएगी
और उसके बाद आप अपने
यूज़र नेम और पासवर्ड के साथ निम्नवत लॉग-इन कर लें :
लॉग-इन
करने के बाद निम्नलिखित विंडो खुल
जाएगी :
You can
fill the QPR-1 like this.
उक्त आंकड़े भरने के
बाद आप अगला पृष्ठ या Next Page पर क्लिक करें ।
The reports are authenticated by HOD’s
सत्यापित
होने के पश्चात
निम्नलिखित
संदेश देखा जा सकता है ।
The following message is disp layed after authentication.
उक्त प्रक्रियाओं का सटीकता से पालन किया जाये तो रिपोर्ट भरने में कोई तकलीफ नहीं आय ेगी, हालांकि कुछ ब्राउज़रों में पॉप –अप और सुरक्षा सेटिंग से तकलीफ आ
सकती है। आप कृपया दूसरे ब्राउज़र में दोबारा खोल कर तिमाही प्रगति रिपोर्ट भर सकते हैं।
धन्यवाद
।
Thanks
बलबीर सिंह भंडारी
इंडियन बैंक
कॉर्पोरेट कार्यालय
No comments:
Post a Comment