Dec 23, 2014

विंडोज़ 10 की सैर

आइए विंडोज़ 10 की सैर कराता हूँ। हिन्दी के मामले में लगभग विंडोज़ 8.1 की तरह है। इंडिक 3 यानी आई एम ई 3 काम कर रहा है और यह पोस्ट में फोनेटिक की बोर्ड से विंडोज़ 10 में टाइप कर रहा हूँ. माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैड्ग्वेज इनपुट टूल्स भी धड़ल्ले से काम कर रहा है। इसमें भी माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैड्ग्वेज इनपुट टूल्स को इंस्टाल करने के लिए NET FRAMEWORK 2.0 अथवा 3.5 पहले इंस्टाल करना जरूरी है। एम एस ऑफिस 2007 के भी सभी फीचर्स काम कर रहे हैं । लीला हिन्दी प्रबोध आदि सॉफ्टवेयर भी अच्छी तरह काम कर रहे हैं। कुछ मात्राएँ जो विंडोज़ एक्सपी वगैरा में साफ दिखाई नहीं देती हैं वे भी इसमें खूब साफ़ दिखाई दे रहीं हैं।
बाकी नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट्स से अनुमान लगाइए -







No comments:

Post a Comment