Apr 17, 2010

किशोर जी फिर कहिन

कंप्यूटर टाइपिंग का तात्पर्य है कि हम कंप्यूटर पर टाइप मात्र करते हैं जबकि वर्ड प्रोसेसिंग का अर्थ है हमारे द्वारा टाइप मैटेरियल्स को एक आकर्षक दस्तावेज के रूप में तैयार करना।
यांत्रिक टाइपराइटर में
कोई चिप का प्रयोग नही होता है जबकि इलेक्ट्रोनिक उपकरण माइक्रो चिप का प्रयोग होता है।
हस्तलिपि हाथ से लिखी हुई पाण्डुलिपि को कहते है जबकि मूल प्रति का अर्थ है किसी भी दस्तावेज का मौलिक / वास्तविक प्रति। मेरे विचार में हस्तलिपि का हाथ से लिखा होना आवश्यक है।
इधर कुछ निशुल्क डाउनलोड किये जाने वाले ऑफिस सूट्स हैं -
1. www.abisource.com
2. www.openoffice.org
3. www.freewarefiles
किशोर जी से आप सहमत हैं या नहीं ? कृपया अपनी राय अवश्य दें ।
'अजय '

No comments:

Post a Comment