अक्सर कई मित्र पूछते हैं कि हिन्दी भाषा का प्रशिक्षण पूरा करने पर मिलने वाले पुरस्कारों से संबन्धित आदेशों की प्रतियाँ उपलब्ध कराई जाएँ। केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान के वेब पृष्ठ पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी तथा संबन्धित आदेशों के हाइपर लिंक्स दिए गए हैं। यहाँ केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान के संबन्धित पृष्ठ का लिंक दिया जा रहा है-
आपसे अनुरोध है कि हिंदी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद केवल प्रोत्साहन राशि देकर लोगों की आदतें न बिगाडी जाए, बल्की उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद कार्य करने के लिए बाध्य किया जाए और उनके कार्यालय प्रबंधकों/प्रमुखों को भी हिंदी में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाए। कार्यालय का प्रधान जो स्वयं ही हिंदी का कार्य नहीं करता हैं, वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए क्या कहेगा।
ReplyDelete