काफी दिनों से कुछ मित्र हिन्दी टंकण/ शब्द संसाधन के प्रश्न-पत्रों की माँग कर रहे थे। उनकी सुविधा के लिए वर्ष 2007 में सम्पन्न कंप्यूटर/मैन्युअल/इलेक्ट्रानिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र दे रहे हैं। हिन्दी टंकण परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होते हैं। कंप्यूटर/मैन्युअल/इलेक्ट्रानिक हिन्दी टंकण/ शब्द संसाधन में शायद कोई अन्तर नहीं होता।





No comments:
Post a Comment