माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस 2016 के साथ स्थापित करने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा बेहतरीन हिन्दी वर्तनी शोधक भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें अँग्रेजी वर्तनी शोधक जैसी लगभग सभी सुविधाएं हैं। यह वर्ड और पावर पॉइंट दोनों मेन काम करता है। हिंदी पर्यायवाची शब्दों का भी अच्छा भंडार है। ऑफिस 2016 में अनेक अन्य सुविधाओं के साथ ऑफिस 2013 की सभी खूबियाँ हैं। पीडीएफ़ को सम्पादन योग्य वर्ड दस्तावेज़ में सेव करने की सुविधा है। पिक्चर मैनेजर यहाँ भी गायब है।
Super job our guru
ReplyDelete