कल मेल से हिंदीटैक का एक लिंक मिला और उसपर कुछ बेहद उपयोगी लिंक्स मिले। इन लिंक्स को यहाँ बिना किसी अभ्युक्ति के दिया जा रहा है। कृपालु पाठक ही इनपर अपनी प्रतिक्रिया दें...
Aug 18, 2011
Aug 16, 2011
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है...
राहत इन्दौरी की 2 ग़ज़लें
(वेब दुनिया के सौजन्य से)
(1)
अँधेरे चारों तरफ़ सायं-सायं करने लगे
चिराग़ हाथ उठाकर दुआएँ करने लगे
चिराग़ हाथ उठाकर दुआएँ करने लगे
तरक़्क़ी कर गए बीमारियों के सौदागर
ये सब मरीज़ हैं जो अब दवाएँ करने लगे
परिन्दे अपने परों से हवाएँ करने लगे
ज़मीं पे आ गए आँखों से टूट कर आँसू
बुरी ख़बर है फ़रिश्ते ख़ताएँ करने लगे
वो धूप है कि शजर इलतिजाएँ करने लगे
सफ़ेद पोश उठे काएँ-काएँ करने लगे
(2)
अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में
मैं जानता हूँ के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है
हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है
(वेब दुनिया के सौजन्य से)
Aug 15, 2011
Aug 12, 2011
Aug 10, 2011
क्या आप जानते हैं ??
यह अजीब सी बात है मगर शर्तिया आप इस सच्चाई से वाकिफ नहीं हैं कि...
अंग्रेज़ी के a, b, c, और d अक्षर 1 से 99 तक की अंगेजी गिनतियों में प्रयोग नहीं होते,
d अक्षर पहली बार 100 (Hundred) में प्रयोग होता है...
a, b और c अक्षर 1 से 999 तक की अंगेजी गिनतियों में प्रयोग नहीं होते,
a अक्षर पहली बार 1000 (Thousand) में प्रयोग होता है...
b और c अक्षर 1 से 999,999,999 तक की अंगेजी गिनतियों में प्रयोग नहीं होते,
b अक्षर पहली बार अरब (Billion) में प्रयोग होता है...
और
c अक्षर का प्रयोग अंगेजी गिनतियों में कहीं भी नहीं होता।
(हिंदी शिक्षक बंधु से प्राप्त ई मेल पर आधारित)



