फिर से सारे संसार को
आने वाले
कल-परसों-नरसों के लिए
ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
नववर्ष 2010
पुराना होने से पहले
सबको वह सब कुछ दे पाए
जो हर आने वाले वर्ष से
बरसों-बरसों से हर बेबस
उम्मीदें लगाता आया है।
Dec 31, 2009
Dec 3, 2009
राजभाषा हिंदी से संबंधित घटनाक्रम
14.9.1949
संविधान सभा ने हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया । इस दिन को अब हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
26.1.1950
संविधान लागू हुआ। तदनुसार उसमें किए गए भाषाई प्रावधान(अनुच्छेद 120, 210 तथा 343 से 351) लागू हुए ।
संविधान सभा ने हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया । इस दिन को अब हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
26.1.1950
संविधान लागू हुआ। तदनुसार उसमें किए गए भाषाई प्रावधान(अनुच्छेद 120, 210 तथा 343 से 351) लागू हुए ।
Dec 2, 2009
क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों के उपनिदेशक पदों हेतु साक्षात्कार
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों के उपनिदेशक (कार्यान्वयन ) के प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले पदों हेतु 04 दिसंबर 2009 को प्रात: 10 बजे संघ लोक सेवा आयोग , शाहजहाँ रोड , नई दिल्ली में आवेदकों को साक्षात्कार (पर्सनल टॉक) हेतु बुलाया गया है। इन पदों के लिए जनवरी-मार्च २००९ में आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए थे।

